इस योजना में बीजेपी सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई है कि यदि हमारी सरकार बनती है तो हम विवाहित महिलाओं के लिए प्रतिमा एक हजार रुपए देने की योजना शुरू करेंगे, और अब यह योजना लागू होने जा रही है। जिसके आवेदन शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में एक नई योजना शुरू करने का जिक्र किया था जिसे महतारी बंधन योजना के नाम से जाना जा रहा है.


Mahtari vandana yojana kya hai form kaise bharen online mobile se 2024 cg mahtari vandan yojana online apply



इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु दिया जा रहा है. यह cg government द्वारा चलाई जा रही ऐसी योजना है जिसके तहत प्रदेश के गरीब महिलाओ को 1000 रुपये प्रति माह यानि साल के 12000 रुपये दिया जाएगा. 


महतारी वंदन योजना 2024 के लिए पात्रता

1. महिलाओं की आयु 18 से 60 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

2. इस योजना का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ की विवाहित महिला ही उठा सकती है।

3. इस योजना का लाभ विधवा तथा अनाथ और परित्यक्त महिला भी उठा सकती है।

4. महतारी वंदना योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए आपको छत्तीसगढ़ की निवासी महिला होना अनिवार्य है।

5. लाभार्थी महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपयों से कम होनी चाहिए।


महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें



Mahtari Vandana Yojana Mein Kya-Kya Document Lagega (जरूरी दस्तावेज)



महतारी वंदन योजना के लिए कौन कौन से फॉर्म भरने होंगे 


इसके लिए offline वालों को 3 form भरने होंगे जिसमे 2 page का आवेदन form भरना होगा, इसके साथ ही 1 form सवाघोषित सपथ पत्र भरना होगा, और फॉर्म मे एक फोटो लगाना है. 

इसके अलावा form के साथ आवस्यक दस्तावेज जरूर से लगाना है, online वालों को यहाँ पर केवल सवाघोषित सपथ पत्र को भरकर upload करना होगा, बाकी document का jpg formate मे upload करना होगा. 


Mahtari vandana yojana chhattisgarh government scheme



महतारी वंदन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें


STEP- 1 सबसे पहले आपके मोबाइल या कंप्यूटर में जाकर महतारी वंदन योजना सर्च करना है। उसके बाद नीचे साईट का नाम लिखा होगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Site - Mahtari vandan yojana

क्लिक करने के बाद महतारी वंदन योजना साइट का डैशबोर्ड निम्नप्रकार से खुल जायेगा। जिसमें से हितग्राही लॉगिन पर क्लिक करना है।


STEP - 2 अब website मे three line पर क्लिक करना है. इसके बाद हितग्राही लॉगिन पर क्लिक करना है. 

STEP - 3 इसके बाद दिशा निर्देश दिया गया है. जिसे पढ़ सकते है. अब नीचे छोटा बॉक्स बना होगा उस पर क्लिक कर देंगे. 

STEP - 4  अब mobile number एंटर कर देंगे, इसके बाद कैप्चा में जो नंबर लिखा होगा. उसे ऊपर में बिल्कुल वैसे ही इंटर कर देंगे

STEP - 5  अब ओटीपी भेजें पर क्लिक कर देंगे. इसके बाद ओटीपी कोड आएगा उसे otp वाले जगह पर इंटर कर देंगे. 

STEP - 6 अब कैप्चा मे नंबर लिखा होगा उसे इंटर कर देंगे. और सबमिट करें पर क्लिक कर देंगे.

STEP - 7 इसके बाद आवेदिका की सभी details भरेंगे जैसे - 


mahtari vandana yojana 2024 cg




इसके बाद हितग्राही सफलतापूर्वक पंजीकृत किया गया है. इस तरह लिख कर आ जाएगा यानि form successfully submit हो चुका है


महतारी वंदन योजना 2024 का पैसा कब आएगा 


इस योजना के तहत सभी उम्मीदवारों का पैसा 8 मार्च  से आना start हो जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन mahtari vandana yojana की website पर जाकर भी check कर पाएंगे. 


Mahtari vandana yojana का पैसा कैसे चेक करे 


  1. इसके लिए mahtari vandana yojana की website पर जाना है
  2. अब ऊपर से three line पर click करना है
  3. इसके बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक कर देना है
  4. इसके बाद अपने mobile number से login करेंगे तो आपका पैसा आया या नहीं वो देख पाएंगे